
मनातू (पलामू) मनातू 14.01. 2025 दिन मंगलवार को मकरसंक्रांति के शुभ अवसर पर जय झौ बाबा के प्रांगण में दिन में मेला एवं भक्ति जागरण तथा रात्रि में दो ब्यासो द्वारा दुगोला का आयोजन किया गया था जिसका उद्घाटन करता मुख्य अतिथि के रूप मे राष्ट्रीय जनता दल के चतरा लोकसभा एवं कोडरमा बिधान सभा के पूर्व प्रत्याशी श्री सुभाष प्रसाद यादव एवं 75पांकी विधानसभा के पूर्व निर्दलीय विधायक प्रत्यासी श्री देवेंद्र कुमार सिंह उर्फ बिट्टू सिंह को कर कमलों द्वारा उद्घाटन होना था लेकिन इस कार्यकर्म मे 75 पांकी विधान सभा के पूर्व निर्दलीय विधायक प्रत्यासी श्री देवेंद्र कुमार उर्फ़ बिटू सिंह किसी कारण वस इस कार्यक्रम में उपस्थित नहीं हुए। इस कार्यक्रम का उद्घाटन राष्ट्रीय जनता दल के चतरा लोकसभा के एवं कोडरमा बिधान सभा के पूर्व प्रत्याशी श्री सुभाष प्रसाद यादव जी ने किया।
इस कार्यकर्म मे उपस्थित मनातू प्रखंण्ड प्रमुख श्रीमती गीता देवी, रंगेया पंचायत के मुखिया श्रीमति कुसुमी देवी, रंगेया पंचायत के पंचायत समिति श्रीमती सुषमा देवी, पूर्व विधयाक प्रतिनिधि उमेश साहू,चक पंचायत के मुखिया निशांत अहमद जी, राजद युवा जिला अध्यक्ष एव चक पंचायत के पुर्व मुखिया प्रत्यासी श्री केदार प्रसाद यादव, बिहार से चलकर मंझौली पंचायत के मुखिया उतंदीप कुमार उर्फ़ टुन जी, मसूरिया पिकेट प्रभारी दशरथ जी, अधिवक्ता ताराचंद यादव,शिक्षक चित्रलेखन यादव,लक्ष्मण यादव,एवं इस कार्यकर्म के जय झौ बाबा समिति के सभी कमिटीगण एव मसूरिया, रंगेया करमाही खरीकदाग चांपी धूमखाड़ अदौरिया एघारा चक मनातू के समस्त ग्रामीण जनता आदि उपस्थित थे।