निरसा :आज निरसा के गुरुदवारा पंजाबी मिलन धर्मशाला में निरसा विधानसभा आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान सम्मलेन का आयोजन किया गया था!मंच का संचालन मुन्ना सिंह और कार्यक्रम के मण्डल अध्यक्ष बिरस्पति पासवान इस आत्मनिर्भर सम्मलेन में मधुपुर के पूर्व विधायक राजपालीवार और निरसा के तत्कालीन विधायक अपर्णा सेनगुप्ता, जिला अध्यक्ष घनश्याम ग्रोवर, पंचेत मण्डल अध्यक्ष सिमनतो मण्डल, कलियसोल सांसद प्रतिनिधि पोरेश दास, निरसा सांसद प्रतिनिधि गोपाल राय, एज्ञारकुण्ड सांसद प्रतिनिधि प्रशांत बनर्जी इस निरसा विधानसभा आत्मनिर्भर सम्मेलन में अतिथि के रूप में राजपालीवार मधुपुर के पूर्व विधायक ने इस सम्मलेन सभा में इस क्षेत्र के जनता को जानकारी देते हुए कहा की आज हमारा भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 25/सितम्बर को जी एस टी में छूट देकर पुरे भारत के लोगों को कहा की हमारा भारत को विश्व गुरु बनने की और जा रहा है, जिसको लेकर हम सभी लोग इस दीपावली के शुभ अवसर पर हम सभी स्वदेशी सामान को खरीदेंगे और विदेशी सामान को नहीं लेंगे तभी हमारा भारत आगे की और बढ़ेगा और निरसा के पूर्व झारखण्ड के मंत्री औरनिरसा के तत्कालीन विधायक अपर्णा सेनगुप्ता ने निरसा विधानसभा के जनता को बंगला और हिंदी भाषा में समझाया की आज से हम सभी लोग स्वदेशी सामान को खरीदेंगे ताकि हमारा भारत आत्मनिर्भर देश बन सके और यहीं कहकर सभी लोगों ने इससम्मेलन में शपथ लिया की आज के बाद विदेशी सामान छोड़ केवल स्वदेशी सामान का खरीदेंगे!
Back to top button
error: Content is protected !!