पथरडीह क्षेत्र में रहने वाले लोगों की बिजली की समस्या से परेशान और नहीं हो पा रही है समस्या का समाधानऔर आलोक करकेटा हैं बिल्कुल इस बात से अनजान लेकिन मुझको लगते हैं थोड़ा सा परेशान बताते चले की लोको बाजार डिगवाडीह पाथरडीह बस स्टैंड आदि क्षेत्रों में इन दिनों बिजली की काफी समस्या हो रही है और इसको पूर्ति करने में आलोक करकेटा जी सक्षम नहीं हो पा रहे हैं आखिर जनता की प्रॉब्लम को ही दूर करने के लिए आपको सरकार नियुक्त किया है लेकिन आप अपने काम को सही ढंग से कर नहीं पा रहे हैं या करवा नहीं पा रहे हैं कहीं पुराना ट्रांसफार्मर का प्रॉब्लम का तार से चिंगारी निकलकर किसी का घर पर तार गिरना सही समय पर आकर रीडिंग नहीं लेना दो-तीन महीने बाद मीटर रीडिंग लेना ऐसी समस्याओं में लोगों को 3 महीना 4 महीने का एक बार में पैसा देना बहुत महंगा पड़ रहा है और बाद में बोला जा रहा है कि आदमी का प्रॉब्लम के चलते ही हो रहा है मैन पावर की कमी है यह न्यूज़ पहले भी राष्ट्रीय न्यूज़ 24 लाइव में चल चुका है लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई इसलिए फिर से न्यूज़ के द्वारा झारखंड विद्युत वितरण निगम लिमिटेड से आगरा करता हूं की बिजली की छोटी बड़ी समस्याओं पर ध्यान दें राष्ट्रीय न्यूज़ 24 लाइव से धर्मेंद्र सिंह की रिपोर्ट
Back to top button
error: Content is protected !!