धर्म
Trending
चैत्र छठ महापर्व: खरना पूजा के पावन अवसर पर राष्ट्रीय न्यूज 24 लाइव के सभी सदस्यों के तरफ से छठ व्रतियों के लिए मंगलकामनाएं
धनबाद

चैत्र छठ महापर्व: खरना पूजा के पावन अवसर पर राष्ट्रीय न्यूज 24 लाइव के सभी सदस्यों के तरफ से छठ व्रतियों के लिए मंगलकामनाएं
चैत्र नवरात्रि के समापन के साथ ही लोक आस्था का महापर्व चैत्र छठ श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया जा रहा है। आज दूसरे दिन खरना पूजा का विशेष महत्व है, जब व्रती पूरे दिन उपवास रखने के बाद शाम को गुड़-चावल की खीर और रोटी का प्रसाद ग्रहण कर 36 घंटे के कठिन निर्जला व्रत का संकल्प लेते हैं।
इस पावन अवसर पर छठी मइया सभी व्रतियों को शक्ति, संयम और अपार सुख-समृद्धि प्रदान करें। सूर्यदेव की कृपा से हर घर में खुशहाली और उन्नति बनी रहे, यही प्रार्थना है।