
- पलामू: नक्सल इलाके में माइनिंग माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई के लिए वन विभाग की टीम पर हमला हुआ है. इस हमले में वन विभाग के पांच कर्मी जख्मी हुए है. सभी के सिर और शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर रूप से चोट लगी है. सभी को इलाज के लिए पलामू के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पीटल में भर्ती कराया गया है. घटना के बाद पूरे इलाके में छापेमारी अभियान चलाया गया।
*पहले बनाया बंधक और फिर वनकर्मियों के साथ मारपीट*
दरअसल पलामू के छतरपुर थाना क्षेत्र के बसडीहा के वन विभाग की टीम अवैध माइनिंग के खिलाफ शनिवार देर रात कार्रवाई के लिए गई. वन विभाग की टीम को माइनिंग माफिया और स्थानीय ग्रामीणों ने बंधक बना लिया. जिस इलाके में माइनिंग माफियाओं ने वन विभाग की टीम को बंधक बनाया था. वह नक्सल इलाका माना जाता है और वह बेहद ही दुरुह इलाका है. बंधक बनाने के बाद वनकर्मियों के साथ मारपीट भी की गई है. जख्मी में वनपाल सरसीज उरांव, वनरक्षी आशुतोष कुमार, लक्ष्मीकांत पांडेय, पंकज कुमार, वनपाल राकेश रोशन शामिल है।