आगामी रेल बजट सत्र से पहले आज अलीपुर कोलकाता स्थित ताज बंगाल होटल मे आद्रा रेल मंडल एवं खड़कपुर रेल मंडल के मंडलीय सांसद समिति की बैठक मे धनबाद सांसद श्री ढुल्लू महतो जी शामिल हुए जहाँ रेल महाप्रबंधक के साथ प्रधान रेल अधिकारियो ने माननीय सांसद महोदय को पुष्पगुच्छ एवं अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया। मंडलीय सांसद समिति की बैठक मे माननीय सांसद महोदय ने धनबाद से सीधी ट्रेन के साथ कई महानगर सहित विभिन्न प्रदेश के लिए नई ट्रेन की शुरुवात करने कई एक्सप्रेस ट्रेनों का कोयलांचल एवं लोहाँचल क्षेत्र के स्टेशन मे ठहराव कई रेल फाटक मे रेल ओवरब्रिज रेल अंडरपास रांगाटांड़, डायमंड क्रोसिंग, डीआरएम कार्यालय के पीछे रेलवे कॉलोनी, हिल कॉलोनी एवं वॉच एंड वार्ड कॉलोनी बोकारो स्टील सिटी रेल कॉलोनी के रिपेयरिंग के साथ व्याप्त गन्दगी की साफ सफाई का मुद्दा उठाया और कई सुझाव दिए जिस पर रेल महाप्रबंधक ने सकारात्मक पहल करने का भरोसा जताया।
Back to top button
error: Content is protected !!