विधायक राज सिन्हा ने बीसीसीएल सीएमडी समीरण दत्ता से कोयला नगर मुख्यालय में मुलाक़ात कर कई जन कल्याणकारी मुद्दों पर वार्ता की।
विधायक राज सिन्हा द्वारा रखी गई मांगों को जल्द धरातल पर उतारने का सकारात्मक आश्वासन सीएमडी समीरण दत्ता द्वारा प्राप्त हुआ।
विधायक राज सिन्हा के द्वारा रखी गई मांगे इस प्रकार हैं…
1. कुसुन्डा क्षेत्र अन्र्तगत तिवारी बस्ती के चारो ओर आउटर्सोसिंग कम्पनीयों के द्वारा खनन किये जाने के कारण बस्ती टापु बन गया है उससे इतनी प्रदूषण हो रही है की वहाँ के स्थानीय लोगों का जीना मुश्किल हो गया है। इस बस्ती का विस्थापना एवं मुआवजा रैयतों को दिया जाये ।
2. धनसार परियोजना के अर्न्तगत आने वाले नई दिल्ली कॉलोनी, ब्राइट कुसुन्डा, हरिपुर समेत आठ कॉलोनीयों का जलापूर्ति धनसार बंद चानक स्थित तालाब से होती है परन्तु अब तालाब सुखने के कगार पर है। धनसार परियोजना से धनसार पिट तालाब तक 6 इंच पाईप से लगभग 1.5 कि.मी. जलापूर्ति सुनिश्चित करायी जाये ।
3. मटकुरिया जवाहर नगर ऑफिसर कॉलोनी में पीने का पानी की भीषण समस्या है यथाशिघ्र वहाँ पर डीप बोरिंग कराया जाये ।
4. बरारी कोक प्लांट में जलापूर्ति टैंक से दुर्गा मंदिर के आगे की ओर लगभग 1 कि.मी. पाईप काफी जर्जर हो गई है। पाईप लाईन को यथा शिघ्र बदला जाये ।
5. बरारी कोक प्लांट के बगल के तालाबा काफी गंदा हो गया है उसे अविलम्ब साफ करवया जाये ।
6. बी.सी.सी.एल. अधिकारीयों की तरह सभी कर्मचारियों को भी परिचय पत्र निर्गत किया जाये ।
7. आई.एम.ई. उम्र निर्धारण, वरीयता सूची, जॉब सुटेबुलिटी बोर्ड का तिथिवार सिडियूल कम्पनी के वेब साईट पर अग्रिम में प्रकाशित किया जाये ।
8. अवकाश प्राप्त कर्मीयो के मेडिकल कार्ड का नवीनीकरण ऑन-लाईन कराया जाये ।
9. केन्द्रीय चिकित्सालय, जगजीवन नगर, धनबाद में स्पेशलिस्ट डॉक्टरों न्यूरो, किडनी, कार्डियोलोजिस्ट का पद स्थापन किया जाये ।
10. लोयाबाद कोक प्लांट सिजुआ क्षेत्र सं० 5 के जोड़िया नदी के डैम से पुल तक सफाई (मिट्टी कटाई) एवं दोनो तरफ छठ घाट का निर्माण कराया जाये ।
11. पाण्डरकनाली पंचायत में सी.एस.आर. मद से विवाह मंडप का निर्माण कराना सुनिश्चित किया जाये ।
Back to top button
error: Content is protected !!