धनबाद : जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त माधवी मिश्रा के निर्देशानुसार स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं निर्भीक विधानसभा चुनाव संपन्न कराने के लिए जिले के 16 चेक पोस्ट सहित एफएसटी की 63 एवं एसएसटी की 63 टीम पूरे जिले में भ्रमणशील रहकर लगातार कड़ाई से जांच अभियान चला रही है।
इस कड़ी में चिरकुंडा चेक पोस्ट पर प्रतिनियुक्त स्टेटिक सर्विलांस टीम ने एक बाइक से 85 हजार रुपए नगद बरामद किए।
इसकी विस्तृत जानकारी देते हुए उपायुक्त ने बताया कि आज चिरकुंडा चेक पोस्ट पर स्टेटिक सर्विलांस टीम द्वारा वाहनों की जांच की जा रही थी। जांच के दौरान पश्चिम बंगाल से झारखंड में प्रवेश कर रही एक बाइक की डिक्की से 85 हजार रुपए नगद बरामद किए गए।
Back to top button
error: Content is protected !!