बौआ कला : रविवार की रात लगभग 8 से 8:30 बजे के बीच आठ लेन सड़क पर अनियंत्रित चार पहिया वाहन क्षतिग्रस्त हो गई।दुर्घटना रंगलाल चौक से कुछ ही दूर पर की हैं।दुर्घटना स्थल पर वाहन में कोई मौजूद नहीं पाया गया।वहीं स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार वाहन भूली से शक्ति चौक की ओर जाने के क्रम में अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हुई।जिसके पश्चात मौके पर ही वाहन चालक व अन्य भाग निकले।ज्ञात रहें वाहन बिना नंबर प्लेट की हैं।जानकारी मिलने पर ईस्ट बसुरिया ओपी पुलिस पहुंची।आए दिन आठ लेन सड़क पर हो रहें दुर्घटना से आस – पास के लोगों में भय हैं।वहीं ग्रामीणों में चर्चा का विषय बना हुआ हैं।