कतरास (बाघमारा) | बाघमारा की राजनीति में सक्रिय और कभी धनबाद सांसद ढुल्लू महतो के करीबी माने जाने वाले मुन्ना यादव ने बुधवार, 6 नवंबर को समाजवादी पार्टी (सपा) का दामन थाम लिया। मुन्ना यादव ने विधानसभा चुनाव में सपा के बाघमारा प्रत्याशी सूरज महतो को समर्थन देने का ऐलान किया। सूरज महतो ने अपने प्रधान कार्यालय कांको में श्री यादव का गर्मजोशी से स्वागत करते हुए उन्हें माला पहनाकर पार्टी में शामिल किया। इस मौके पर सूरज महतो ने कहा, “मुन्ना यादव के सपा में शामिल होने से बाघमारा में पार्टी की स्थिति मजबूत होगी और जीत की संभावनाएं बढ़ेंगी।” मुन्ना यादव की राजनीति में लंबे समय से पकड़ मानी जाती है, विशेषकर छात्र राजनीति से शुरुआत करने के बाद बाघमारा और कतरास क्षेत्र में उनका अच्छा प्रभाव रहा है। ध्यान देने योग्य है कि मुन्ना यादव ने 2014 के विधानसभा चुनाव में ढुल्लू महतो का तन-मन से समर्थन किया था और उनकी जीत में अहम भूमिका निभाई थी। हालांकि, समय के साथ यादव और महतो के बीच दूरियां बढ़ गईं, जिसके चलते वे अब महतो का साथ छोड़कर सपा में शामिल हो गए हैं। राजनीतिक विश्लेषकों के अनुसार, मुन्ना यादव के इस कदम से बाघमारा की चुनावी समीकरणों में बड़ा बदलाव आ सकता है, और यह देखना दिलचस्प होगा कि इस समर्थन से सूरज महतो को कितना लाभ होता है।
Back to top button
error: Content is protected !!