वेदव्यास हमारे पूर्वज गौर केवट।
आज दिनांक 28 जुलाई 2024 को संकल्प एजुकेशन द्वारा आयोजित महर्षि वेदव्यास जयंती पखवारा के आठवें दिन केवट कुली कतरासगढ़ में गौर केवट ने महर्षि वेदव्यास जी के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया ।उन्होंने कहा कि महर्षि वेदव्यास हमारे पूर्वज थे हमें उनके द्वारा बताए गए मार्ग पर चलना चाहिए ।उनके द्वारा दिखाए गए मार्ग का अनुसरण ही हमारी उन्नति का घोतक है। मौके पर संकल्प एजुकेशन के निदेशक सहदेव महतो दीपक कुमार साव,अनुभव पांडे ,विक्रम केवट ,सुजीत केवट ,जतन केवट ,गोल राजेश केवट ,दुलाल केवट ,चंद्रशेखर केवट ,लकी केवट ,भुवन केवट ,जगदीश कुमार, धनेश्वर कुमार आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम को सफल बनाने में समाजसेवी पप्पू निषाद ,रविंद्र निषाद ,ललन निषाद ,अनिल निषाद, मनोरमा देवी ,बैजनाथ केवट आदी का सराहनीय योगदान रहा।
Back to top button
error: Content is protected !!