टेक्नोलॉजी

डीएवी मॉडल स्कूल सीएफआरआई धनबाद में प्रज्ञान पुरस्कार वितरण समारोह संपन्न।

पाथरडीह से धर्मेंद्र सिंह की रिपोर्ट

डीएवी मॉडल स्कूल सीएफआरआई धनबाद में प्रज्ञान पुरस्कार वितरण समारोह संपन्न।

दिनांक 25/07/2024,दिन बृहस्पतिवार संध्या 5:00 बजे को डीएवी मॉडल स्कूल,सीएफआरआई के विद्यार्थियों को शैक्षणिक सत्र 2023-24 हेतु शैक्षणिक एवं अन्य उपलब्धियों के लिए श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले 106 धुरंधरों को स्वर्ण,रजत, कांस्य पदक के साथ प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर नवनिर्मित छात्र परिषद के सदस्यों को विभिन्न पदभार से अलंकृत भी किया गया। इस कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि श्री अरविंद कुमार मिश्रा निदेशक, सिंफर ने अपने कर कमलों द्वारा दीप जलाकर किया। स्कूल की प्राचार्या श्रीमती महुआ सिंह ने विभिन्न स्कूलों के प्राचार्यों,सिंफर के विशिष्ट अतिथिगण तथा सम्मानित अभिभावकों का स्वागत गर्मजोशी के साथ किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि उनके स्कूल के शिक्षक बच्चों की उन्नति के लिए समर्पित है तथा उनकी कड़ी मेहनत एवं त्याग को बच्चों के उन्नति के रूप में देखा जा सकता है। बच्चों के सर्वांगीण विकास के किए स्कूल सदैव उनके साथ उपस्थित है। मुख्य अतिथि श्री अरविंद कुमार मिश्रा निदेशक,सिंफर ने अपने संभाषण में कहा कि मैडम के सौजन्य से स्कूल का कायाकल्प हो रहा है।बच्चों के उन्नति के पीछे माता-पिता एवं स्कूल के शिक्षकों का योगदान सर्वोपरि है।उन्हें गुरुजनों के कड़ी मेहनत एवं उनके त्याग को जीवन पर्यंत याद रखना चाहिए।
स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत रंगारंग कार्यक्रम के मध्य कक्षा 10 वीं और 12 वीं में 90% से अधिक अंक लाने वाले 21 छात्र छात्राओं को पदक एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया, जिसमें कक्षा 10 वीं की छात्रा मानसी सिंह स्कूल टॉपर तथा 12 वीं में श्रेया कुमारी(science) स्कूल टॉपर एवं जिले में दूसरे स्थान पर रही,वही श्रेया वशिष्ट(Arts) स्कूल टॉपर तथा जिले में चौथे स्थान पर रही, राजवीर पांडे (com) स्कूल टॉपर रहा। इन होनहार बच्चे न केवल अपने माता पिता का मान-सम्मान बढ़ाया बल्कि स्कूल का भी मान बढ़ाया। वहीं दूसरी ओर कक्षा एलकेजी से 11वीं तक कक्षा स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 61 विद्यार्थियों को प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को पदक एवं प्रशस्ति पत्र देकर उनका उत्साहवर्धन किया गया साथ ही सत्र 2023-24 में 100% उपस्थित रहने वाले 12 बच्चों को पदक एवं प्रमाण पत्र भी दिया गया। एस.ओ.एफ. क्षेत्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 4 बच्चों को पदक एवं प्रमाण पत्र दिया गया,जिसमें प्रियांशु दत्त को रैंक -1 तथा 7500 रुपए नगद राशि के रूप मे मिला।नीट में उम्दा प्रदर्शन करने वाले स्कूल के विद्यार्थी आलोक रंजन(695/720), श्रेया कुमारी(680/720)एवं कुमार गौरव सिंह- आईआईटी कानपुर (JEE ADV QUALIFIED) को उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए पदक एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। सत्र 2024-2025 के लिए नव चयनित विद्यार्थी परिषद को शपथ दिलाई गई, जिसका अभिभावकों ने उत्साहपूर्वक स्वागत किया। पाथरडीह से धर्मेंद्र सिंह की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!