धनबाद. धनसार स्थित रेडिशन होटल में दो दिवसीय फैशन पॉप-अप गुरुवार से शुरू हुआ. झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह ने उद्घाटन किया. फैशन पॉप-अप की संचालिका गरिमा व मेघना पोद्दार ने बताया कि यह पॉप-अप इवेंट रचनात्मकता और शिल्प कौशल का उत्सव है, जिसमें आधुनिकता और एथनिकता का मिश्रण है. हमारा कलेक्शन समकालीन डिजाइन से लेकर पारंपरिक एथनिक वियर तक सभी के लिए कुछ न कुछ प्रदर्शित किया गया है. फैशन के दीवाने और स्टाइल के पारखी के लिए यह फैशन पॉप बेजोड़ शॉपिंग अनुभव करायेगा. धनबाद के लिए यह एक्सक्लूसिव फैशन पॉप है. एक छत के नीचे कपड़े, घर की सजावट, एक्सेसरीज, उपहार देने के विकल्प और बेहतरीन ज्वेलरी का एक अनूठा मिश्रण उपलब्ध कराया गया है. फैशन पॉप में देशभर के बेहतरीन डिजाइनरों द्वारा तैयार उत्पादों की प्रदर्शनी लगायी गयी है. दो दिवसीय प्रदर्शनी के पहले दिन शहर के गणमान्य लोग पहुंचे और अपनी पसंदीदा सामग्री की खरीदारी की. यह प्रदर्शनी सुबह 11 से शाम आठ बजे चल रहा है. शुक्रवार को फैशन पॉप-अप का समापन होगा.
Back to top button
error: Content is protected !!