
धनबाद पुलिस को मिली 68 नई पेट्रोलिंग बाइक।
प्रत्येक थाना क्षेत्र में देखने मिलेगी पुलिस की स्पष्ट उपस्थित
धनबाद पुलिस को विधि-व्यवस्था संधारण और अपराध नियंत्रण के लिए एक नई ताकत मिली है। मंगलवार को पुलिस केंद्र में आयोजित कार्यक्रम के दौरान एसएसपी प्रभात कुमार ने 68 पेट्रोलिंग बाइकों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
नई लॉन्च हुई बाइकों में से 60 बाइक जिले के विभिन्न थानों को आवंटित की गई हैं, जबकि 8 बाइक ट्रैफिक पुलिस को सौंपी गई हैं। इन पेट्रोलिंग बाइकों पर चौबीसों घंटे तीन शिफ्टों में गश्त की व्यवस्था की गई है। हर बाइक पर एक पदाधिकारी के साथ एक जवान तैनात रहेंगे, जो थाना क्षेत्र में निरंतर गश्त करेंगे।
एसएसपी ने बताया कि पेट्रोलिंग बाइकों की तैनाती से अपराध नियंत्रण, सड़क सुरक्षा और आम लोगों की सुरक्षा व्यवस्था और मजबूत होगी। खासतौर पर दुर्गा पूजा जैसे त्योहारों के दौरान भीड़भाड़ और संवेदनशील इलाकों में इन बाइकों से त्वरित कार्रवाई संभव हो सकेगी।
बतादें कि पिछले जून महीने में भी सिटी हॉक्स पेट्रोलिंग की शुरुआत की गई थी जिसके तहत 50 बाइक मुहैया कराया गया था। धनबाद पुलिस का मानना है कि इसी कड़ी में 68 और नई बाइक के शामिल होने ने कानून-व्यवस्था की स्थिति और अधिक सुदृढ़ होगी तथा आम जनता में सुरक्षा की भावना और विश्वास कायम होगा।
बाइक पेट्रोलिंग में तैनात जवानों को एसएसपी ने दी विशेष ब्रीफिंग, बेहतर कार्य करने वालों को किया गया पुरस्कृत
धनबाद जिले में कानून-व्यवस्था को और सुदृढ़ करने तथा अपराध नियंत्रण हेतु बाइक पेट्रोलिंग में तैनात जवानों को पुलिस केंद्र में एसएसपी श्री प्रभात कुमार ने विशेष ब्रीफिंग दी। इस दौरान उन्होंने जवानों को सतर्कता और जिम्मेदारी के साथ गश्त करने का निर्देश दिया।
एसएसपी ने कहा कि पेट्रोलिंग के दौरान प्रत्येक थाना क्षेत्�