लोकल न्यूज़
Trending

धनबाद | 33 हजार का तार टूट कर गिर जाने से लोगो के बीच अफरा तफरी |

आशीष कुमार की रिपोर्ट

आज दिनांक 17/07/2024 समय रात्रि 12:30 डीवीसी का 33 हजार का तार टूट कर गिर जाने से पांडे बस्ती, गुलगुलिया पट्टी, बस स्टैंड, पाथरडीह, के सभी परिवार आपना जान के लिए आकरा-तफरी मच गई,जान के लाले पड़ गये थे डर के मारे, डीवीसी का यह खतरा तार जो 33,000 हजार बोल्ट है यह सीधे जला कर राख कर देता उसके बाद भी डीवीसी की लापरवाही देखिये 33,000 हजार के तार के नीचे सेफ्टीगार्ड नहीन दिया जा रहा है, लोगो के द्वारा विरोध करने पर, लोगो से ही कहा जा रहा है की लिखित देने को इस पर लोगो कहना है, डीवीसी को दिखाई नही पड रहा यह दायित्व डीवीसी का है, क्या घटना के बाद चेतेगे, बार- बार तार टूटने से लोगो का फ्रिज,कूलर,पंखा,बल्ब,जल जाती है,
एक हमारे डिगवाडीह के एसडीओ आलोक करकट्टे जो शाम होते ही नशे में रहते हैं सरकारी फोन नंबर पर फोन करने से फोन नहीं उठाते,
लोगो की भी सहने की एक लिमिट होती है, उच्च अधिकारी जीएम, अधिक्षण अभियंता तक को जानकारी के बावजूद उच्च अधिकारी भी क्यो कतराते है।
लोगो ने मन बना लिया है कि रांची चैयरमैन के. के. वर्मा को लिखित पत्राचार किया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!