टॉप न्यूज़
Trending
सुदामडीह | नुनूडीह बस्ती स्थित हनुमान मंदिर में मूर्ति असामाजिक तत्वों ने तोड़ा।
पाथरडीह से धर्मेंद्र सिंह
सुदामडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत नुनूडीह बस्ती स्थित हनुमान मंदिर में मूर्ति असामाजिक तत्वों ने तोड़ा। यह घटना लगभग 3:30 बजे सुबह की है मूर्ति को ले भागने में सफल हुए मौके पर विश्व हिंदू परिषद धनबाद महामंत्री दल पहुंचे उसके बाद मोके पर सुदामडीह थाना, प्रभारी
सूरज कुमार रजक
पाथरडीह थाना, जोरापोखर थाना, आंचल झरिया के सीईओ श्री राम सुमन राम साहब भी पहुंचे, सिंदरी एसडीपीओ श्री भूपेंद्र राउत सर भी पहुंचे बस्ती वालों में आक्रोश का माहौल बना हुआ। नशाखोरों, पियक्कड़, पकड़े जाने पर उनको बक्सा नहीं जाएगा। बस्ती के सैकड़ो लोगो के साथ विश्व हिंदू परिषद धनबाद जिला महामंत्री के कार्यकर्ता भी समलित थे।