देशधर्म
Trending

लोहरसी में कलश यात्रा के साथ शुरू हुई मां दुर्गा की आराधना।

अजय कुमार की रिपोर्ट

पांकी प्रखंड के पिपराटांड़ थाना क्षेत्र के लोहरसी शिव मंदिर प्रांगण में दुर्गा पूजा समिति की ओर से आयोजित नौ दिवसीय शारदीय नवरात्र एवं नवाह परायण यज्ञ के शुभ अवसर पर भव्य कलश यात्रा निकाला गया। इस दौरान 151 कन्याएं, महिलाओं, पुरुषों व बच्चों ने पैदल कलश यात्रा निकाला, गाजे – बाजे के साथ जय माता दी का जयकारा लगाते हुए पूरे क्षेत्र में भ्रमण किया गया और पूरा क्षेत्र भक्तिमई हो गया।। कलश यात्रा पूजा स्थल से शुरू होकर कोटिया आहर से जलाशय का पवित्र जल कलश में भरकर गांव की बस्ती के विभिन्न प्रमुख रास्तों से गुजरते हुए पुनः पूजा स्थल पर पहुंचे। जहां पुजारी सूर्यनाथ पांडे ने कलश की विधिवत पूजा – अर्चना कर कलश स्थापना के साथ नौ दिवसीय नवरात्र का शुभारंभ किया। अध्यक्ष महेंद्र प्रसाद ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की भाति इस वर्ष भी मां दुर्गा का पूजन नौ दिनों तक चलेगा। पूरा क्षेत्र में नगर भ्रमण किया गया जिससे पूरा क्षेत्र भक्तिमई हो गया जय माता दी के जयकारा से पूरा क्षेत्र गूंज उठा। सभी नियमों और शर्तों का अनुपालन किया जा रहा है।वही नवाह परायण पाठ का प्रारंभ संध्या में शुरू किया जाएगा। लखनऊ से आई कथावाचक रागनी दीदी द्वारा राम कथा का वाचन संध्या में 3 घंटे तक किया जाएगा। डॉ. राहुल गुप्ता के तरफ से सभी श्रद्धालुओं को शरबत पानी पिलाया गया। मंदिर प्रांगण में लोहरसी मुखिया पति सह समाज सेवी अरविंद कुमार सिंह, भाजपा पलामू जिला महामंत्री विजय ठाकुर, डब्लू पासवान, धरम मेहता, मदन गोस्वामी, डॉ. दिलीप प्रसाद, भगवान साव, उपेंद्र ठाकुर, दिलीप पाल, विनय मेहता, छोटू मेहता, दिलीप गोस्वामी, ओमप्रकाश गुप्ता, कृष्णा प्रजापति, बिट्टू गुप्ता, अनिल साव, विजय गुप्ता, त्रिवेणी प्रजापति, अध्यक्ष महेंद्र प्रसाद गुप्ता, उपाध्यक्ष मुकेश गुप्ता, सचिव अरुण प्रसाद गुप्ता, उप सचिव बलिंद्र साव, कोषाध्यक्ष महेंद्र गुप्ता, उपकोषाध्यक्ष अवधेश कुमार गुप्ता ने सभी श्रद्धालुओं को कलश वितरण और नगर भवन किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!