कोयला नगर कम्युनिटी हॉल अविस्मरणीय कल्चरल प्रोग्राम का मवाह बना, दर्शकों ने तालियों की गूंज से कलाकारों का स्वागत किया. मौका था कोयलांचल भारत कोकिंग कोल नृत्य, संगीत एवं नाट्य संघ द्वारा आयोजित आठवां ऑल इंडिया मल्टी लिंगुअल डांस, ड्रामा, ड्राइंग एंड म्यूजिक कंपीटीशन फेस्टिवल ‘काला हीरा’ के आगाज का. कम्युनिटी हॉल, कोयला नगर में शनिवार से चार दिवसीय फेस्टिवल शुरू हुआ. उद्घाटन मुख्य अतिथि ऑल इंडिया थिएटर काउंसिल के राष्ट्रीय महासचिव सतीश कुंदन, काला हीरा के निर्देशक राजेंद्र प्रसाद, महेश मोदी, काला हीरा के एसोसिएट सह कला निकेतन के निर्देशक वशिष्ठ प्रसाद सिन्हा, क्लब इंडिया के निर्देश संतोष रजक काला हीरा की उपाध्यक्ष मिताली मुखर्जी, कार्यकारिणी सदस्य महेंद्र गिरि, रविकांत कुमार, शिवानी पंडित, अलका सिंह, दीप प्रज्वलित कर किया. मौके पर ऑल इंडिया थियेटर काउंसिल के राष्ट्रीय सचिव सतीश कुंदन ने कहा कि काला हीरा कार्यक्रम बच्चों में एक सांस्कृतिक चेतना भरने का कार्य कर रहा है. एआइटीसी के नेशनल स्पोक्समैन और कार्यक्रम के उद्घोषक आफताब राणा ने कहा कि काला हीरा कार्यक्रम र्यक्रम शहर, प्रखंडों और गांवों के प्रतिभाओं को तलाश कर मंच पर लाता है, उनके हुनर को मंच देता है.
Back to top button
error: Content is protected !!