धनबाद टाउन हॉल में जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट (D.M.F.T.) के न्यास परिषद की बैठक में धनबाद लोकसभा क्षेत्र से नवनिर्वाचित सांसद श्री ढल्लु महतो जी और गिरिडीह सांसद श्री चंद्रप्रकाश चौधरी जी शामिल हुए और DMFT द्वारा संचालित विकाश कार्यो की समीक्षा की साथ जिले में झरिया समेत विभिन क्षेत्रों में पेयजल उपलब्ध कराने लिए इस फंड का इस्तेमाल करने पर जोर दिया और विकाश कार्यो में तेजी लाने का निर्देश दिया l और गया पूल के चौड़ीकरण के निविदा की चर्चा करते हुए कहा कि सात सात बार इस पूल का टेंडर हुआ कुछ असामाजिक तत्वों के कारण ये टेंडर अधूरा रहा लेकिन माननीय सांसद महोदय ने स्पष्ट कहा कि इस बार टेंडर डालने दीजिए किसी भी संवेदक को किसी से डरने की जरुरत नहीं हे
Back to top button
error: Content is protected !!