तेतुलमारी में संचालित चेन्नई राधा आउटसोर्सिंग के एलपीपी कंपनी के जमीन विवाद की नापी |
तेतुलमारी से ब्यूरो रिपोर्ट
तेतुलमारी में संचालित चेन्नई राधा आउटसोर्सिंग के एलपीपी कंपनी के जमीन विवाद की नापी के लिये बाघमारा सी ओ रवि भूषण सहित झारखण्ड सरकार के पदाधिकारी मौके पर पहुचे और कहा हेक्टर व एकड़ में जमीन पर बी सी सी एल द्वारा जबरन उत्खनन कार्य करने की बात रैयत कह रहे थे। जबकि कंपनी प्रबंधन की माने तो कंपनी अपनी जमीन पर उत्खनन कार्य कर रही है,कुछ जमीन पर विवाद है जिसकी जांच की जा रही है, आर एस सर्व में जो है वह आज भी है,जिसका तरमीन की गई है। रशिद भी है।माइनिंग एस्पेक्टर विनोद कुमार प्रमाणिक ने सभी कागजात को बारीकी से जांच पड़ताल करते हुये आवश्यक निर्देश दी,व कई संबंधित कागजात निरीक्षण हेतु साथ ले गये। वही रैयत नवल किशोर वर्मा,राज किशोर वर्मा,ब्रज किशोर वर्मा ,रामानुज वर्मा ,रामनाथ वर्मा ने कहा कि कंपनी लठैत के बल पर कार्य कर रही ,साथ ही बुरा परिणाम भुगतने की धमकी भी दी जाती है,जांच अधिकारीरियो ने कहा कि रैयत के 7-85 एकड़ जमीन का विवाद को लेकर आज उपायुक्त के निर्देश पर टीम चेन्नई राधा के तेतुलमारी मे संचलित एल पी पी आउटसोर्सिंग स्थल का निरीक्षण व जमीन नापी की गयी।लीज होल्ड ,नन लीज होल्ड जमीन का रेखांकित किया गया। व आवश्यक कार्यवाई की दिशा में पहल की जा रही है। मौके पर सी ओ रवि भूषण,अंचल निरीक्षक,शाहनवाज,अमीन पेकु टुडू,
कंपनी के राहुल कुमार, लाइजनर कामरान, जीतु यादव के अलावे तेतुलमारी कोलियरी के परियोजना पदाधिकारी पंकज कुमार,मैनेजर संतोष चौधरी,स्टेट अधिकारी , सर्वे अधिकारी के अलावे अन्य लोग उपस्थित थे। बाघमारा के टीम ने बारीकी से जमीन की नापी की। लोगो ने बताया कि रैयत, राज्य सरकार व बी सी सी एल के विवाद चल रहा है,जब तक विवाद खत्म नही होता तब तक कंपनी का कार्य अवरुद्ध होते रहेगा।सूत्रों की माने तो निर्धारित जमीन से ज्यादा पर जजमेंट रैयत दिखाते है जो न्यायसंगत नही है,जिसकी जांच उपायुक्त के आदेश पर पुनःअंचल जांच कर रही है,कंपनी की और से पता चला कि गलत तरीके से जजमेंट है,बीसीसीएल के खाता 128 का खुला हुआ है, लगभग
3 -74 डिसमिल जमीन का विवाद है।