E-Paper

तेतुलमारी | तेतुलमारी के कोलकर्मी की पुत्री ने सी ए क्वालीफाई होने पर हर्ष |

तेतुलमारी से ब्यूरो रिपोर्ट

तेतुलमारी: कोयले के खान में मिलता है,चमकने वाले हीरा को चरितार्थ किया है धनबाद तेतुलमारी के चन्दौर पहाड़ी निवासी कोलकर्मी महेन्द्र निषाद की बेटी जुली कुमारी ने सी ए ( चटटर्ड अकाउंटेंट ) की फाइनल परीक्षा में 303 अंक से पास होने पर अपने माता पिता,गुरु के अलावे पूरे क्षेत्र का सम्मान व गौरव प्रदान करने का कार्य किया है। जुली कुमारी ने बतायी की इस मुकाम हासिल करने के लिये 10 से 12 घंटे की कड़ी मेहनत ( पढ़ाई ) के अलावे स्वजनों व गुरु ( शिक्षक ) का भरपूर सहयोग प्राप्त हुआ । उसने कहा कि बेटियों के पढ़ाई में अभिभावक बाधक न बने ,उसे प्रोत्साहित करें ताकि बेटियां भी अपनी लक्ष्य को प्राप्त कर सके।मैट्रिक में भी बेहतर अंक लेकर अपने विद्यालय का नाम रौशन कर चुकी है।स्थानीय झामुमो नेता मनोज निषाद/ राजू मल्लाह ने कहा कि इस क्षेत्र के लिये यह गौरव की बात है,पिता महेन्द्र निषाद ने कहा कि 4 बहनों में सबसे ज्यादा पढ़ने के लिये रात दिन काफी किताब से अध्यन करती थी,मेरी अन्य बेटियों में काफी पढ़ाई के प्रति हमेशा गंभीर रहती है। सफल छात्रा की माँ मंजू देवी,बीसीसीएल कर्मी पिता महेन्द्र निषाद ,मौसी रानी , बहन , अंजली , प्रीति ,स्नेहा ,चाची रिंकु देवी व चाचा दिलीप कुमार निषाद,गांव के राजू निषाद, दिलीप साहनी,सियाराम सिंह, कन्हैया निषाद,संकल्प एजुकेशन के निर्देशक सहदेव महतो,पत्रकार सह चाचा जितेन्द्र कुमार जीतु, स्वतंत्र पत्रकार कुमार अजय,दीपक सिंह,शंकर मल्लाह, पप्पू निषाद,सुनील निषाद,शिव कुमार मल्लाह,उमेश साहनी सहित अन्य ने बधाई दी है।इस खुशी के मौके पर अपनी पुत्री को मिठाई खिलाती व चूमती हुये माता पिता का आँख से खुशी के आँसू झलक पड़ी ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!