पाथरडीह | 11/07/24 को वरीय पुलिस अधीक्षक महोदय को गुप्त सूचना मिली |
पाथरडीह से धर्मेंद्र सिंह की रिपोर्ट
11/07/24 को वरीय पुलिस अधीक्षक महोदय को गुप्त सूचना मिली कि साईबर अपराधी के द्वारा अवैध रुप से पैसा ठगी कर पाथरडीह थाना अंतर्गत ए0टी0एम0 से पैसा निकासी किया जा रहा है । वरीय पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशानुसार थाना प्रभारी पाथरडीह के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया एवं चासनाला स्वास्थ्य केन्द्र के निकट मुख्य सड़क पर एन्टी क्राईम चेकिंग लगाया गया । एन्टी क्राईम चेकिंग के दौरान सुदामडीह थाना के ओर से आ रहा मोटरसाईकल जिसमें दो व्यक्ति सवार थे पुलिस को देखकर गाड़ी घुमाने लगे कि पुलिस दौड़ाकर मोटरसाईकल को पकड़ लिया जिसके बाद मोटरसाईकल में सवार दोनो व्यक्ति का नाम पता पुछने पर 1. सचिन कुमार उम्र करीब 21 वर्ष पे0- जगदीश दास सा0 मोहाल, थाना- चंदन कियारी, जिला- बोकारो वर्तमान पता लोकोबाजार, रेलवे कॉलोनी, पाथरडीह, थाना- सुदामडीह, जिला- धनबाद 2. पियूष कुमार उम्र करीब 22 वर्ष पे0- गणेश विश्वकर्मा सा0- लोकोबाजार रेलवे कॉलोनी पाथरडीह थाना- सुदामडीह, जिला- धनबाद बताए तत्पश्चात विधिवत बारी-बारी से तालाशी लिया गया एवं जिनके पास से विभिन्न बैंको के ए0टी0एम0 कार्ड एवं नगद बरामद हुआ । तत्पश्चात पकड़ाये दोनो व्यक्ति के निशानदेही पर सुदामडीह थाना अंतर्गत लोकोबाजार, रेलवे कॉलनी पाथरडीह में साईबर अपराधी का सरगना के कार्यस्थल पर विधिवत छापामारी किया गया, जहाँ से साईबर अपराध से जुड़े विविध खातो से जुड़े ट्रांजेक्सन के कागजात, सीम एवं विभिन्न प्रदर्श प्राप्त हुए । उक्त घटना के संबंध में पाथरडीह थाना कांड संख्या- 13/24, दिनांकः- 12/07/24, धारा- 319(2)/318(4)/336(2)/340(2)/61(2) बी0एन0एस0 एवं 66(C)/66(D) आई0टी0एक्ट के तहत दर्ज कर अनुसंधान की जा रही है ।
गिरफ्तार अभियुक्त का नामः-
1. सचिन कुमार उम्र करीब 21 वर्ष पे0- जगदीश दास सा0 मोहाल, थाना- चंदन कियारी, जिला- बोकारो वर्तमान पता लोकोबाजार, रेलवे कॉलोनी, पाथरडीह, थाना- सुदामडीह, जिला- धनबाद2. पियूष कुमार उम्र करीब 22 वर्ष पे0- गणेश विश्वकर्मा सा0- लोकोबाजार रेलवे कॉलोनी पाथरडीह थाना- सुदामडीह, जिला- धनबाद
बरामद सामानो की सूचि-
1. विभिन्न बैंक के अलग-अलग खाता धारक के नाम के कुल 12 ए0टी0एम0 कार्ड
2. चार स्मार्ट फोन सिम कार्ड सहित
3. चार सिम कार्ड
4. एक हिरो होन्डा स्पलेन्डर मोटरसाईकल
5. 5000 रुपये नगद
6. एस0बी0आई0 बैंक का डिपोसिट स्लिप का कूल 25 पर्ची जिसके माध्यम से दिनांक 21 जुन 2024 से 10 जुलाई 2024 के बीच कुल 961,500 रुपये का ट्रांसैक्सन विभिन्न खातो में किया हुआ ।
7. दो रजिस्टर जिसमें साईबर अपराध से संबंधित विभिन्न खातो का लेखा – जोखा
छापामारी दल में शामिल पुलिस पदा0 / कर्मी का नाम
1. पु0अ0नि0 पवन चन्द्र पाठक थाना प्रभारी, पाथरडीह
2. पु0अ0नि0 कुन्दन कुमार सिंह ।
3. पु0अ0नि0 अवध किशोर पाण्डेय
4. हव0 सुनिल मुर्मु
5. आ0 735 राजेश लिण्डा
6. गृह आरक्षी 2124 विमलेश कुमार यादव एवं सुदामडीह थाना के गस्ती दल