धनबाद महुदा इंटर महाविद्यालय महुदा प्रबंधक पर पिछले कुछ दिन पहले पैसे गवन का आरोप वही के कर्मी के द्वारा लगाया गया था इसपर मिडिया से खास बात चित मे महाविद्यालय के सचिव दीपनरायण शर्म ने बताया की ए जो भी आरोप है वो बिलकुल झूठा और बेबुनियाद है जो भी ये आरोप लगा रहे है वो खुद कुछ साल पहले विद्यार्थी से गलत तरिके से अधिक पैसा लेने और महाविद्यायल के पैसा लेने के आरोपी है और आरोप सही पये जाने पर उन्हें कुछ दिन के लिए सस्पेंड भी कर दिया गया था और उनके माफ़ी मागने के बाद कमिटी द्वारा पुनः दूसरे काम के लिए रख लिया गया उसी बदले की भावना से झूठा आरोप लगा रहे है .
महाविद्यालय के सचिव ने ये भी कहा की जब से कैश काउंटर के कर्मचारी को सस्पेंड किया गया है तब से उसी समय विद्यालय को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है अब विद्यालय के सदस्यों की कड़ी से कड़ी करवाई की जाएगी