निरसा के बीडीओ इंद्रलाल ओहदार ने प्रखंड सभागार में बुधवार को जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की. बैठक में प्रखंड प्रमुख आशा देवी, जिप सदस्य संजय सिंह, पिंकी मरांडी, दीपा दास, बीस सूत्री उपाध्य्क्ष इसाक बेग सहित प्रखंड की सभी प्रचायतों के मुखिया व सदस्य उपस्थित थे.
जनप्रतिनिधियों ने प्रखंड में व्याप्त पानी की समस्या को प्रमुखता से उठाया. आरोप लगाया कि पेयजल विभाग ने विधायक मद से कई स्थानों में चापाकल गलत ढंग से लगाया है. कुछ दंबंगों ने विधायक फंड का चापाकल अपने घरों में लगाकर निजी इस्तेमाल कर रहे हैं. बैठक में मौजूद पीएचईडी के पदाधिकारी इसका जवाब नहीं दे पाये. जनप्रतिनिधियों ने कहा कि जलापूर्ति का पाइप कई जगहों पर फट गया है, जिसके चलते प्रखंड के लोगों का पिछले कई दिनों से सही ढंग से पानी नहीं मिल पा रहा है. इस पर बीडीओ ने आश्वस्त किया कि पानी की समस्या का जल्द समाधान किया जायेगाl