Cvoter Opinion Poll 2024: लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले एबीपी न्यूज सीवोटर ने ओपिनियन पोल किया है. देश के कई राज्यों में बीजेपी और कांग्रेस का एक तरफा मुकाबला नजर आ रहा है.
Lok Sabha Elections Opinion Poll 2025: लोकसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां तैयारियों में जुट गई है. एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह धुरांधर रैली कर रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस नेता राहुल गांधी भारत जोड़ो न्याय यात्रा के माध्यम से केंद्र की मोदी सरकार पर लगातार निशाना साध रहे हैं. चुनाव आयोग की ओर से तारीखों की घोषणा करने से पहले एबीपी न्यूज सी वोटर ने आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर ओपिनियन पोल किया है.
देश के प्रधानमंत्री अलग-अलग मंचों से आगामी लोकसभा चुनाव में एनडीए को 400 सीटें और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को 370 सीट मिलने की बात कह रहे हैं. ऐसे में ओपिनियन पोल में बहुत हद तक जनता के मूड का पता चल रहा है. आइए जानते हैं किस राज्य में एबीपी सी वोटर ओपिनियन पोल में किस पार्टी को कितनी सीटें मिलने का अनुमान है