बदायूं में सुरक्षा का सख्त पहरा: एएसपी ग्रामीण ने सहसवान में पैदल गश्त कर लिया जायजा
रिपोर्टर राहुल बदायूं उत्तर प्रदेश

बदायूं:पैदल गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा बदायूं आज दिनांक 14 जनवरी 2026 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूँ डॉ0 बृजेश कुमार सिंह के निर्देशन में जनपद में शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डॉ0 ह्रदेश कठेरिया द्वारा थाना सहसवान क्षेत्र में पैदल गश्त की गई।पैदल गश्त के दौरान प्रभारी निरीक्षक सहसवान धनंजय सिंह पुलिस बल के साथ मौजूद रहे। अधिकारियों ने क्षेत्र में भ्रमण कर आमजन से संवाद किया तथा सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। साथ ही संदिग्ध व्यक्तियों व गतिविधियों पर नजर रखते हुए पुलिस को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए।अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने आम नागरिकों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को दें, ताकि क्षेत्र में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखी जा सके।




