पलामू (मनातू) मकरसंक्रांति के शुभ अवसर पर पलामू जिले के मनातू प्रखंड क्षेत्र ग्राम पंचायत चक और रंगेया स्थित झाऊ बाबा मेला का उद्धघाटन 75पांकी विधानसभा के लोकप्रिय भाजपा विधायक डॉ० कुशवाहा शशिभूषण मेहता मुख्य अतिथि के रूप मे शामिल हुए।जो झाऊ बाबा के कमिटी के लोगो द्वारा विधयाक डॉ० कुशवाहा शशिभूषण मेहता जी को फुल माला अंग वस्त्र देकर गर्म जोशी के साथ जोरदार स्वागत किया। इस मेले का अध्यक्षता सिना यादव व संचालन लालदेव यादव ने किया। इस दौरान माननीय विधायक जी ने अपने सम्बोधन मे झाऊ बाबा के पहिले नारे लगाए एवं इस मेले मे आये जनसमूह को मकर सक्रांति के पर्व पर शुभकामनाएं दी और झाऊ बाबा के कमिटी गण को शुक्रिया किये।
मौके पर उपस्थित विधायक प्रतिनिधि उदेश यादव, मनातू भाजपा अध्यक्ष अरविंद यादव,जिला परिषद प्रदीप कुमार चावला, सीना यादव, लालदेव यादव,कमलेश कुमार यादव , अधिवक्ता लाला प्रसाद यादव, कृष्ण यादव , कौशम यादव, संजय यादव, दसरथ यादव, कैलाश यादव, नारायण साहू, सरजू पासवान, अमरेश कुमार, अजय राम, छोटू राजा, आरदीप कुमार, उमेश यादव, एवं समस्त ग्रामीण जनता मौजूद रहे।
Back to top button
error: Content is protected !!