देश
Trending

नवरात्रि पर किसना डायमंड ज्वैलरी ने धनबाद में अपने तीसरे एक्सक्लूसिव शोरूम का किया उ‌द्घाटन

अमित कुमार की रिपोर्ट

नवरात्रि पर किसना डायमंड ज्वैलरी ने धनबाद में अपने तीसरे एक्सक्लूसिव शोरूम का किया उ‌द्घाटन

 

किसना डायमंड ज्वैलरी ने झारखंड में तीसरे शोरूम के साथ बढ़ाई अपनी मौजूदगी

 

धनबाद : 22 सितम्बर 2025 को किसना डायमंड और गोल्ड ज्वेलरी ने झारखंड के धनबाद शहर में सुरमा सिटी स्थित अपने तीसरे एक्सक्लूसिव शो-रूम के भव्य उ‌द्घाटन की घोषणा की। इस अवसर पर हरी कृष्णा ग्रुप के संस्थापक एवं प्रबंध निदेशक, घनश्याम धोलकिया विशेष विमान से धनबाद पहुँचे, जहाँ उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया। उ‌द्घाटन समारोह में हरि कृष्णा एक्सपोर्ट्स के सीईओ श्री पिंटू ढोलकिया सहित अन्य गणमान्य अतिथियों ने भी शिरकत की।

 

इस अवसर पर, घनश्याम धोलकिया, संस्थापक एवं प्रबंध निदेशक, हरी कृष्णा ग्रुप ने कहाः “धनबाद, झारखंड का एक अत्यंत गतिशील बाजार है और हमें यहां किसना का एक्सक्लूसिव शो-रूम खोलकर अपनी उपस्थिति को और मज़बूत करने की खुशी है। नवरात्रि जैसे शुभ अवसर पर यह शुरुआत और भी महत्वपूर्ण हो जाती है, क्योंकि यह समृ‌द्धि और नए आरंभ का प्रतीक है। यह माइलस्टोन हमें हमारे विज़न ‘हर घर किसना’ के और करीब लाता है, ताकि हम भारत की हर महिला के लिए डायमंड ज्वेलरी को सुलभ और आकर्षक बना सकें।”

 

किसना के निदेशक, पराग शाह ने कहाः “हमारा ध्यान हमेशा से बेहतरीन डिज़ाइन, प्रामाणिक कारीगरी और ग्राहक-प्रथम दृष्टिकोण पर रहा है। नवरात्रि के दौरान धनबाद में लॉन्च हमें ग्राहकों से जुड़ने और उनके उत्सव का हिस्सा बनने का सुनहरा अवसर प्रदान करता है। हमारी ज्वेलरी उनके जश्न को और भी रोशन बनाएगी।”

 

किसना के फ्रेंचाइज़ी पार्टनर, पुरुषोतम कुमार हेलीवाल ने कहा: “किसना के साथ साझेदारी कर धनबाद के लोगों तक इसकी शानदार डायमंड और गोल्ड ज्वेलरी पहुँचाना हमारे लिए गर्व की बात है। इस शो-रूम के माध्यम से हम उपभोक्ताओं को विशेषकर नवरात्रि के अवसर पर एक शानदार शॉपिंग अनुभव देने और इस क्षेत्र में एक भरोसेमंद ज्वेलरी डेस्टिनेशन बनने की उम्मीद रखते हैं।”

 

शुभ नवरात्रि पर्व की शुरुआत को खास बनाने के लिए, किसना अपने ग्राहकों को आकर्षक ऑफ़र दे रहा है। डायमंड ज्वेलरी पर मेकिंग चार्ज में 75% तक की छूट, गोल्ड ज्वेलरी पर 25% तक की छूट, साथ ही ICICI बैंक के क्रेडिट और डेबिट कार्ड पर 5% इंस्टेंट डिस्काउंट की सुविधा दी जा रही है। इसके अलावा, किसना का विशेष शॉप एंड विन अभियान भी जारी है, जिसके तहत ग्राहक डायमंड और गोल्ड ज्वेलरी की खरीद पर 1000+ स्कूटर और 200+ कारें जीतने का मौका पा सकते हैं।

 

समाज को योगदान देने की अपनी प्रतिबद्धता के तहत, किसना ने लॉन्च कार्यक्रम के दौरान रक्तदान शिविर का आयोजन किया और जरूरतमंदों के लिए भोजन वितरण अभियान भी चलाया।

 

मौके पर गिरिडीह के पूर्व सांसद रविन्द्र पांडे, धनबाद विधायक राज सिन्हा, बाघमारा विधायक शत्रुघ्न महतो समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!