जीएसटी बचत उत्सव: भाजपा नेता जय प्रकाश सिंह ने चिरकुण्डा में मिठाई बांटकर खुशी जाहिर की
अमित कुमार की रिपोर्ट

जीएसटी बचत उत्सव: भाजपा नेता जय प्रकाश सिंह ने चिरकुण्डा में मिठाई बांटकर खुशी जाहिर की
चिरकुण्डा (धनबाद): शारदीय नवरात्रि के शुभ अवसर पर केंद्र सरकार द्वारा लागू किए गए ‘जीएसटी बचत उत्सव’ का भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने जोरदार स्वागत किया है। इसी कड़ी में सोमवार को भाजपा चिरकुण्डा मंडल के कार्यकर्ताओं ने वरिष्ठ नेता श्री जय प्रकाश सिंह के नेतृत्व में चिरकुण्डा के शहीद चौक पर आम जनता के बीच मिठाई बांटकर अपनी खुशी का इजहार किया।
इस अवसर पर श्री जय प्रकाश सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश की अर्थव्यवस्था मजबूत हो रही है और सरकार आम आदमी को राहत देने के लिए लगातार काम कर रही है। उन्होंने कहा, “नवरात्रि के पहले दिन से जीएसटी की दरों में की गई कटौती एक ऐतिहासिक कदम है। इससे रोजमर्रा की जरूरत की सैकड़ों वस्तुएं सस्ती हो गई हैं, जिससे हर घर में बचत होगी और त्योहारों का उत्साह दोगुना हो जाएगा।”
भाजपा कार्यकर्ताओं ने बताया कि ‘जीएसटी बचत उत्सव’ के तहत कई सेक्टरों में टैक्स स्लैब को घटाया गया है, जिससे व्यापारियों और उपभोक्ताओं दोनों को सीधा लाभ मिलेगा। इस निर्णय से देश में एक सकारात्मक माहौल बना है और जनता में सरकार के प्रति विश्वास और बढ़ा है।
शहीद चौक पर आयोजित इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग और भाजपा कार्यकर्ता शामिल हुए। लोगों ने सरकार के इस कदम की सराहना की और मिठाई खाकर एक-दूसरे को बधाई दी। भाजपा चिरकुण्डा मंडल ने इस जनहितैषी फैसले के लिए प्रधानमंत्री और केंद्र सरकार का आभार व्यक्त किया है।