दुर्गा पूजा को लेकर बोकारो थर्मल थाना मे शांति समिति की बैठक हुई
अमित कुमार की रिपोर्ट

बोकारो थर्मल
बोकारो थर्मल थाना में दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक हुई। जिसमें दुर्गा पूजा को लेकर कई महत्वपूर्ण कदम उठाए जा रहे हैं ताकि त्योहार शांतिपूर्ण तरीके से मनाया जा सके। यहाँ कुछ महत्वपूर्ण बातें हैं। शांति समिति की बैठक बोकारो थर्मल थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर पिंकु यादव की अध्यक्षता में हुई। इस बैठक में दुर्गा पूजा के दौरान शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए चर्चा की गई। जिसमें
सभी पूजा पंडालों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। ताकि सुरक्षा और निगरानी सुनिश्चित की जा सके। सभी पूजा कमिटी समय पर मां दुर्गा की प्रतिमा विसर्जन करेंगे। बोकारो थर्मल थाना क्षेत्र में कुल 6 स्थानों पर दुर्गा पूजा होती है। बोकारो थर्मल पंच मंदिर, ऑफिसर्स क्लब, बोकारो क्लब, फेसटू कॉलोनी, कथारा शिव मंदिर एवं जारंगडीह चौक में मा दुर्गा जी की प्रतिमा स्थापित किया जाता है। थाना प्रभारी पिंकु यादव ने पूजा कमिटी के लोगों को वोलेंटियर नियुक्त करने एवं थाना को सभी का सूची जल्द उपलब्ध करवाने का निर्देश दिए। किसी भी प्रकार की समस्या होने पर अविलंब थाना को सूचित करने को भी कहा गया। आग बुझाने वाला सामग्री एवं एक जेनरेटर हर पंडाल में रखने का निर्देश दिया।
साथ ही बोड़िया बस्ती के दशरथ महतो ने कथारा ब्रिज में लगा स्ट्रीट लाइट व सड़क पर जमा पानी पर अपनी बात रखी। वही गोविंदपुर डी पंचायत के मुखिया पति राजू पंडित ने ट्रिपल लोड व तेज रफ्तार पर अपने विचार रखे,
इस अवसर पर कथारा ओपी प्रभारी राजेश प्रजापति, कांग्रेस नेत्री सुषमा कुमारी, वोड़िया पंचायत मुखिया कामेश्वर महतो, चंद्रदेव घासी, बाबूलाल गिरी, श्रवण सिंह, बीरेंद्र प्रसाद, भुनेश्वर साव, मोतीलाल महतो, जानकी महतो, बिरसा रजक, उप मुखिया शिवनाथ प्रसाद, विल्सन फ्रांसिस, आरएस पांडे, खीरू यादव, दशरथ महतो, विनोद चौधरी, विजय पटेल, मो इम्तियाज, एसएम हारून सहित कई लोग शामिल थे।

