चाकसू में विशाल शोभायात्रा एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का हुआ आयोजन
संवाददाता दिनेश प्रजापति

राष्ट्रीय 24 न्यूज़ चैनल
जयपुर:- (निस.)चाकसू कस्बे में शुक्रवार को माली सैनी समाज द्वारा महात्मा ज्योतिबा फूले की 198वीं जयंती के अवसर पर गाजे बाजे के साथ विशाल शोभायात्रा एवं प्रतिभावान छात्रों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। महात्मा ज्योतिबा फूले जयंती एवं प्रतिभा सम्मान समारोह महात्मा ज्योतिबा फुले सेवा संस्थान के अध्यक्ष ग्यारसी लाल सैनी बरखेड़ा ने अध्यक्षता में आयोजित किया गया। शोभायात्रा मनोहरा तालाब स्थित महात्मा ज्योतिबा फूले सेवा संस्थान से प्रारंभ होकर उपजिला अस्पताल, गोदामों से होकर मुख्य बाजार, सब्जी मंडी, फागी रोड, ज्योतिबा फुले सर्किल होते हुए वापस संस्थान पहुंची। इस दौरान कई समाजों, स्थानीय लोगों एवं व्यापारियों द्वारा जगह जगह पुष्प वर्षा एवं शरबत की व्यवस्था की गई। संस्थान के सचिव हनुमान सिंह सैनी ने बताया कि शोभायात्रा के बाद संस्थान पर समाज के कक्षा 10 एवं 12 में 85 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाली 20 प्रतिभाओं को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में पूर्व सरपंच लक्ष्मी नारायण सैनी कोटखावदा, राकेश सैनी, बद्री नारायण सैनी, तनीषा सैनी, कृष्णा सैनी सहित कई वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में चाकसू विधानसभा के कई गांवों के समाज बंधुओं ने हिस्सा लिया।