क्राइम
Trending
लोयाबाद।बांसजोड़ा कोलियरी कोलियरी कार्यालय में शुक्रवार को कोलियरी प्रबंधन एवं राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर युनियन के बीच वार्ता हुई।
लोयाबाद से सुभाष कुमार की रिपोर्ट

लोयाबाद।बांसजोड़ा कोलियरी कोलियरी कार्यालय में शुक्रवार को कोलियरी प्रबंधन एवं राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर युनियन के बीच वार्ता हुई।वार्ता में मुख्य रूप से युनियन के संयुक्त महामंत्री रवि चौबे व कोलियरी पीओ मंतोष कुंडू मौजूद थे।युनियन की ओर से बांसजोड़ा 12 नंबर मे मीट्टी फिलिंग,सेन्ट्रल पोल को मानसुन से पहले शिफ्टिंग,कर्मियो का तीन वर्ष मे प्रमोशन,बांसजोड़ा डिस्पेंसरी मे डॉक्टर की व्यवस्था सहित 16 सुत्री मांग पत्र पर विस्तृत चर्चा की गई। जिसपर प्रबंधन द्वारा सभी मांगो पर सकरात्मक पहल करने का आश्वासन दिया गया।वार्ता मे कोलियरी प्रबंधक कमलेश कुमार कार्मिक पदाधिकारी निलेश जोशी, चांद खान,रामराज राजभर,कृष्ण कांत पांडेय,तारिक हुसैन आबिद,अजय यादव,बब्लू पासी,राम महेश अधिकारी,रमेश नोनियां,कमरूद्दिन खान,नंद किशोर चौहान,जोगिता देवी,मालती देवी आदि मौजूद थी।