
कतरास न्यूज़:-कपुरिया ओपी क्षेत्र भट्ट बस्ती के नीचे कतरी नदी मार्ग पर रामपुर बाउरी टोला निवासी सुरजू बाउरी (40) का शव मिलने से सनसनी फैल गई. मृतक दैनिक मजदूर के साथ अत्यधिक शराब का सेवन करता था. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की जांच पड़ताल की.मृतक के नाक के पास खुन का धब्बा देखा गया. शव की जानकारी फैलते ही आसपास के लोगो का जुटान हो गया.