लोयाबाद- लोयाबाद थाना क्षेत्र अन्तर्गत गुलज़ार बाग मुहल्ला में रविवार के सुबह शौच करने जा रही महिलाओं के साथ वही के कुछ युवक गाली गलौज और मारपीट किया।
सुभाष कुमार की रिपोर्ट

लोयाबाद- लोयाबाद थाना क्षेत्र अन्तर्गत गुलज़ार बाग मुहल्ला में रविवार के सुबह शौच करने जा रही महिलाओं के साथ वही के कुछ युवक गाली गलौज और मारपीट किया। होहल्ला सुनकर पिडित पक्ष के लोग पहुँच कर बीच बचाव किया।उन लोगों के साथ भी मारपीट किया गया। दो लोग गम्भीर रूप से घायल हो गया, दर्जनों लोगों आंशिक रूप से घायल हुए हैं। लोयाबाद पुलिस ने घायलों का ईलाज करवाया। घटना के संबंध में पिडित पक्ष ने लोयाबाद थाना में लिखित शिकायत देकर न्याय का गुहार लगाया है। अपने शिकायत मे घायल मो शहरूक अंसारी ने पुलिस को बताया कि मैं अकबरपुर यूपी का निवासी हूँ। मैं लोयाबाद गुलज़ारबाग मुहल्ला अपने ससुराल आया हूँ, मेरी पत्नी सोनी परवीन, आयत, सलमान हुसैन के साथ बच्चों के विवाद को लेकर वही के मो कल्लु, मो भोलु, मो समीर, मो डोमन, मो इस्ताक आदि ने शनिवार के रात में मारपीट किया गया था, सुबह मेरी पत्नी शौच के लिए गई, तो इन्ही लोगो ने घेरकर मारपीट किया, बचाने के क्रम में मेरे साथ भी मारपीट किया गया। सूत्रों के अनुसार पहले भी दोनों परिवारों के बीच प्रेम प्रसंग में मारपीट की घटना हुई थी। पिडित पक्ष पार्षद महावीर पासी के पास भी न्याय करने का गुहार लगाया। पार्षद ने बताया कि आये दिन गुलज़ारबाग मुहल्ला में मारपीट की घटना होती रहती है, बाहर से संदिग्ध लोगों का आना जाना रहता है, अवैध कारोबार के कारण भी घटना घटती रहती है, उन्होंने लोयाबाद पुलिस से जांच पड़ताल कर दोषीयों के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई करने का मांग किया है।