मजदूरों को सामाजिक योजनाओं का लाभ दिलाने हेतु प्रतिनिधिमंडल तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा
संवाददाता दिनेश प्रजापति

जयपुर :- चाकसू उपखंड क्षेत्र के कोटखावदा तहसील में मंगलवार को राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस असंगठित इंटक ब्लॉक कमेटी कोटखावदा के तत्वाधान में मजदूरों को सामाजिक योजनाओं का लाभ दिलाने हेतु प्रतिनिधिमंडल के माध्यम से जिला अध्यक्ष जीवन राम गुर्जर के नेतृत्व में कोटखावदा तहसीलदार को ज्ञापन देकर समस्याओं के तुरंत निस्तारण की मांग की गई। जयपुर जिला इंटक अध्यक्ष जीवन राम गुर्जर, कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष असंगठित इंटक रामप्रसाद गुर्जर, ब्लॉक अध्यक्ष नंदकिशोर शर्मा एवं उपाध्यक्ष संपत लाल शर्मा के साथ मजदूरों ने मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, खाद्य सुरक्षा योजना के लम्बित आवेदनों एवं पीएम आवास योजना के आवेदनों के निस्तारण के संबंध में तहसीलदार को विस्तार से अवगत कराया। वहीं ब्लॉक अध्यक्ष नंदकिशोर शर्मा ने बताया कि कोटखावदा ब्लॉक में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के आवेदनों पर बार-बार कमी बताकर वापस भेजा जाता है इस से प्रार्थी परेशान होकर कमी पूर्ति करना ही छोड़ देते हैं और आवेदन निरस्त कर दिया जाता है इसी प्रकार खाद्य सुरक्षा योजना के 2022 से लंबित आवेदनों में जांच पत्र पर सचिव द्वारा हस्ताक्षर नहीं किया जा रहे है ब्लॉक उपाध्यक्ष संपत लाल शर्मा ने बताया कि तहसीलदार को उपखंड कार्यालय चाकसू में मीटिंग करते हुए ज्ञापन की मांगों पर उचित कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान राजु लाल सैनी, राम माली, अशोक मीणा शकर लाल सैनी, गफ्फार खान, सोनाराम मीणा, गिरिराज सैनी, सलाउद्दीन खान आदि मजदूर उपस्थित रहे।