टॉप न्यूज़
Trending
धनबाद।मनईटांड छठ तालाब निवासी सुमन देवी ने धनसार थाना मे आवेदन देकर अपने पुत्र सूरज कुमार 18 वर्ष का गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करायी है।
सुभाष कुमार की रिपोर्ट

धनबाद।मनईटांड छठ तालाब निवासी सुमन देवी ने धनसार थाना मे आवेदन देकर अपने पुत्र सूरज कुमार 18 वर्ष का गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करायी है। आवेदन में कहा गया है कि 29 मार्च को शाम 4 बजे खेलने निकला था।रात होने पर पर भी घर नही लौटा।काफी खोजबीन के बाद भी उसका अब तक पता नहीं चल सका।वह काला जिंस व मेंहदी कलर का शर्ट और पीला चप्पल पहना है।अगर किन्ही को पता चलता है तो संपर्क नंबर +91 8340-124240 कॉल करके बताये