क्राइम
Trending
मनातू प्रखंड के चक पंचायत के ग्राम करमाही में निमिया टोला सहायिका का चुनाव
मनातू से प्रवेश यादव के रिपोर्ट

मनातू प्रखंड के चक पंचायत के ग्राम करमाही में निमिया टोला सहायिका का चुनाव आज दिनांक 18,3,25 का एक विशेष ग्राम सभा के माध्यम से किया गया जिसमें उच्च शिक्षा पाई गई रीना देवी पति बिजेंद्र यादव को सहायिका का पद पर नियुक्त किए की गई जिसमें सभी ग्रामीण उपस्थित एवं प्रखंड बाल विकास परियोजना कर्मी लीलावती देवी की उपस्थिति में कराई गई और साथ में उपस्थित जन प्रतिनिधि विधायक प्रतिनिधि उद्देश्य यादव एवं मुखिया निषाद अहमद प्रधानाध्यापक सुबोध प्रजापति सभी सरकारी कर्मी एवं ग्रामीण जनता की उपस्थिति में चुनाव कराया गया