E-Paperटॉप न्यूज़धर्मराज्यलोकल न्यूज़
Trending
होली व ईद सौहार्द पूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर पुलिस ने की शांति समिति की बैठक
पिपराटांड़ से निर्मल कुमार् का रिपोर्ट।

आज दिनांक 08/03/2025 को समय संध्या 03;00 बजे शाम में पिपराटांड़ थाना परिषर में होली एवं ईद पर्व के उपलक्ष्य में शांति सिमित का बैठक हुई जिसमें पिपराटांड़ थाना के प्रभारी एवं हमारे लोहरसी पंचायत के मुख्या पति अरविंद कुमार सिंह जी शामिल हुए और हमारे लोहरसी पंचायत के गणमान्य मुकेश सिंह चंदन मेहता दिलीप गोस्वामी छोटू मेहता धर्मेन्द्र पासवान दिलीप पाल रवींद्र ठाकुर सुरेंद्र यादव महराज यादव रामबिलास यादव दिलीप प्रजापति संदीप पासवान और अन्य लोग उपस्थित हुए