अबोहर में स्कूल वैन व्यक्ति को मारी टक्कर:सड़क पार करते समय हादसा, झारखंड का रहने वाला था।

पंजाब के अबोहर के हनुमानगढ़ रोड पर एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। सड़क पार कर रहे एक व्यक्ति को स्कूली वैन ने टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान मोहम्मद शमीम के रूप में हुई है। वह झारखंड के लातेहर जिले का रहने वाला था।घटना सुबह के समय मिराज सिनेमा के पास हुई। शमीम अबोहर मे वेटर का काम यानी मजदूरी करता था। वह सड़क पार करते समय तेज रफ्तार स्कूली वैन ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि वह सड़क पर गिर गया। वैन चालक मौके से फरार हो गया।
*इलाज के दौरान हुई मौत*
स्थानीय लोगों ने घायल शमीम को तुरंत अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद उसे श्रीगंगानगर रेफर कर दिया गया। वहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक के शव को अबोहर की मॉर्च्युरी में लाया गया है।
सिटी-2 पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच कर वैन और चालक की पहचान करने में जुटी है। मृतक एक बच्चे का पिता था।