लोहरसी में धूमधाम से मनाया गया माता शबरी पूजा*
पिपराटांड़ से निर्मल कुमार की रिपोर्ट।

*शिक्षा ही समाज को उत्थान करेगी…अरविन्द सिंह*
*भगवान राम की कहानी और रामायण का सार शबरी के बिना बिल्कुल अधूरा है…*
*लोहरसी (पांकी )*:-लोहरसी राजागोसायं के परिसर में गुरुवार को अखिल भारतीय भुईया समाज कल्याण समिति की ओर से माता शबरी पूजा मनाया गया गया.माता शबरी, राम व सीता के प्रतिमा स्थापित कर विधि विधान पूर्वक पूजा अर्चना किया गया.इस अवसर पर भक्ति जागरण कार्यक्रम का उदघाटन लोहरसी मुखिया पति अरविन्द सिंह ने फीता काटकर किया.संचालन दुर्गेश भारती ने किया.कार्यक्रम में पहुँचे जनप्रतिनिधियों व अतिथियों को समाज के पदाधिकारियों ने अंग वस्त्र देकर स्वागत किया गया. *लोहरसी मुखिया अरविन्द सिंह* ने कहा कि शबरी जयंती भक्ति,प्रेम और त्याग की शक्ति का प्रतीक मानी जाती है.माता शबरी का जीवन इस विचार का प्रमाण है कि सच्ची भक्ति किसी भी बाधा से परे होती है, चाहे वह सामाजिक,सांस्कृतिक या भौतिक हो.भगवान राम के प्रति उनकी अटूट आस्था दुनिया भर के भक्तों को पवित्रता,ईमानदारी और भक्ति के साथ जीवन जीने के लिए प्रेरित करती है. ,*मौक़े पर उपस्थित लोहरसी पंचायत के पूर्व पंचायत समिति सदस्य श्री सुरेंद्र प्रसाद यादव डब्लू पासवान दीपक मेहता बिजय गुप्ता इजहार अली नगीना भारती राजेश भारती बबलू भारती भोला भारती सुधीर भारती* समेत कई लोग शामिल हुए