झारखंड के चतरा में तीन नक्सली गिरफ्तार, हथियार बरामद
Nitish Kumar Yadav

चतरा में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली हैं।पुलिस की टीम ने तीन नक्सलियों को गिरफ्तार किया है और उनसे हथियार भी बरामद किए गए हैं. गिरफ्तार किए गए नक्सलियों की पहचान विकास कुमार यादव (25), गुड्डू यादव (25) और तसलीम अंसारी (19) के रूप में हुई है. ये सभी तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी (TSPC) के सक्रिय सदस्य हैं और लंबे समय से नक्सली गतिविधियों में संलिप्त थे।
झारखंड पुलिस ने बुधवार को चतरा जिले के प्रतापपुर थाना क्षेत्र से तीन नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार, ये तीनों नक्सली TSPC के सक्रिय सदस्य थे. उनके पास से दो देसी पिस्तौल, एक रिवॉल्वर और पांच जिंदा कारतूस बरामद किए गए है.
चतरा के SP विकास पांडेय ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ नक्सली दुलकी नदी के पास मौजूद हैं और किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं. इसी आधार पर पुलिस टीम ने तुरंत छापेमारी अभियान चलाया और तीनों नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया.