आज दिनांक 04-जनवरी-2025 दिन शनिवार को लायंस क्लब ऑफ रांची ग्लोबल द्वारा अपने स्थाई प्रोजेक्ट खिचड़ी वितरण कार्यक्रम का आयोजन रांची के सदर अस्पताल में किया गया । आज के इस कार्यक्रम में लगभग एक हज़ार लोगो ने स्वादिष्ट खिचड़ी का आनंद लिया ।
आज के कार्यक्रम का विशेष आकर्षण स्कॉटलैंड से भारत प्रवास पर आई दो बच्चियां तीन वर्षीय धृति यशस्वी परिदा एवं छः वर्षीय मनस्वी अगम्या परिदा थी जिन्होंने इस उम्र में मानव सेवा के कार्य में भाग लेकर समाज को एक सन्देश दिया |इस विशेष मौके पर सदर अस्पताल के डीएस डॉ बिमलेश रंजन जी की उपस्थिति ने कार्यक्रम को और गरिमामयी बना दिया |
इस मौके पर क्लब के एडमिनिस्ट्रेटर सह पूर्व अध्यक्ष एवं जोन चेयरपर्सन शैलेश अग्रवाल ने कहा कि खिचड़ी प्रोजेक्ट हमारा ड्रीम प्रोजेक्ट है और हम लोग मानव सेवा के लिए इस तरह के सारे कार्य क्लब के प्रोजेक्ट्स के अंतर्गत करते रहेंगे ।
इस मौके पर क्लब के सचिव मनोज कुमार मिश्रा ने कहा यह कार्यक्रम हमारे सिग्नेचर प्रोजेक्ट का चौबीसवां(24) सफल सप्ताह है और हम इस तरह से पूरे साल भर सदर अस्पताल में हर शनिवार को खिचड़ी का वितरण करते रहेंगे |
क्लब के कोषाध्यक्ष संतोष अग्रवाल जी ने मानव सेवा के इस कार्य के लिए सभी समाजसेवियों को आगे बढ़कर क्लब को सहयोग करने की अपील की |
क्लब के जनसंपर्क अधिकारी सह मीडिया प्रभारी अल्तमश आलम ने आज के इस कार्यक्रम को स्पॉन्सर करने के लिए मशहूर उद्योगपति श्रीमती मंजू गद्द्यान एवं अपने भारत प्रवास पर आये स्कॉटलैंड निवासी श्री राखेल कुमार परिदा एवं पूजा गद्द्यान एवं उनकी पुत्रियों धृति यशस्वी परिदा एवं मनस्वी अगम्या परिदा के साथ खिचड़ी वितरण कार्यक्रम को सुचारू रूप से चलाने में सक्रिय सदस्यों को उनके सहयोग के लिए धन्यवाद दिया ।
इस अवसर पर क्लब के सैलेश अग्रवाल,मनोज कुमार मिश्रा ,संतोष अग्रवाल , अल्तमश आलम ,राजीव चौधरी,मंजू गद्द्यान,राखेल कुमार परिदा,पूजा गद्द्यान,धृति यशस्वी परिदा एवं मनस्वी अगम्या परिदा एवं अन्य सदस्य उपस्थित थे ।
Back to top button
error: Content is protected !!