पलामू के सतबरवा में भीषण दुर्घटना,JPS यात्री बस और ट्रक में टक्कर. ट्रक ड्राइवर की मौके पर ही मौत.
Nitish Kumar Yadav
मेदिनीनगर:पलामू जिले के सतबरवा थाना अंतर्गत कसियाडीह में नेशनल हाईवे 75 पर एक यात्री बस एवं एक ट्रक में भीष्म टक्कर हो गई । हादसे में ट्रक ड्राइवर की घटना स्थल पर मौत हो गई। इस दुर्घटना में सात लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। दुर्घटना के बाद यात्री बस का ड्राइवर काफी देर तक बस में फंसा रहा जिसे स्थानीय लोगों एवं पुलिस की मदद से निकल गया। सभी घायलो को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सुबह डाल्टेनगंज से रांची जाने के लिए जेपीएस नामक यात्री बस डाल्टेनगंज से रांची जा रही थी इसी क्रम में सतबरवा थाना क्षेत्र के कसियाडीह में सामने से आ रहे एक ट्रक से भीषण टक्कर हो गई। पलामू में अधिक ठंड पड़ रही और काफी धुंध है धुंध के कारण दुर्घटना घटी।सतबरवा के थाना प्रभारी अंचित कुमार में घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि सभी जख्मी को इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। उन्होंने कहा 7 लोग इस घटना में जख्मी हुए हैं। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचे और सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाने का कार्य किया। थाना प्रभारी ने यह भी बताया कि गंभीर रूप से जख्मी लोगों को इलाज के लिए बाहर भेजने की तैयारी की जा रही है। इस दुर्घटना में एक व्यक्ति का पैर कट कर पूरी तरह से अलग हो गया।सभी यात्री पलामू के रहने वाले थे।