
मनातू (पलामू) मनातू प्रखंड के अधिकतर् पंचायतो मे नल जल योजना का कार्य अधूरा पड़ा है। जल जीवन मिशन मे लगे ठेकेदार लापता है। इश्का कोई सुध लेने वाला नहीं है। सरकारी कर्मचारी छुपी साधे बैठे है। कही बोरिंग तो कही सिर्फ पाइपलाइन कही कही तो बोरिंग भी नहीं हुआ है। आधे अधूरा कार्य की बजह से ग्रामीण लोग है परेशान है। इसी प्रकार एक मामला मनातू प्रखंड के अंतर्गत चक पंचायत के ग्राम उरूर का है।
जहा पर तो बोरिंग तो हुया लेकिन अभी तक इसके ऊपर टंकी नहीं लगा है ग्रामीणों को कहना है की यहा पानी की बहुत समस्या है लेकिन अभी तक यहा टंकी चलू नहीं किया गया है। बोरिंग किया हुआ एक साल हो गया है। अभी तक टंकी नहीं चढ़ाया है और पानी हमलोग को नहीं मिल पा रहा है पता नहीं कब तक इस टंकी से पानी मिलेगा।ग्रामीण कहना है की अब चंद महीनों के बाद ठंडी मौशम ख़तम होने वाला है। और गरमी का मौशम आने वाला अगर ये टंकी नहीं चलू होता हैं।तो ग्रामीण लोग और भी परेशान हो जायेंगे। ग्रामीणों कहना है की यहा के किसी जनप्रतिनिधि और सरकारी अधिकारी का इस पर कोई ध्यान नहीं है। मौके पर उपस्थित उरूर के सभी ग्रामीण थे।