*अभिनंदन समारोह आयोजित कर प्रजापति समाज ने पांकी विधायक डॉ शशिभूषण मेहता को किया सम्मानित*
Nitish Kumar Yadav
मेदिनीनगर : पलामू जिले के पांकी प्रखंड के पीरी मोड़ के निकट प्रजापति समाज के लोगों ने रविवार को अभिनंदन समारोह आयोजित कर पांकी विधायक डॉ कुशवाहा शशिभूषण मेहता को सम्मानित किया। अभिनंदन समारोह में पांकी विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों से प्रजापति समाज के सैकड़ों लोग शामिल हुए और विधायक को सम्मानित किया। सगालीम पंचायत के मुखिया सुनील कुमार प्रजापति ने सर्वप्रथम विधायक डॉ शशिभूषण मेहता को बुके देकर और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। प्रजापति समाज जिला पदाधिकारी सह शिक्षाविद प्रदीप नारायण समेत कई लोगों ने भी विधायक को फूल माला से स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन प्रदीप नारायण ने किया। मौके पर विधायक डॉ शशिभूषण मेहता ने कहा कि पांकी विधानसभा में वही राज करेगा जो खतियानी की बात करेगा। उन्होंने प्रजापति समाज के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव में प्रजापति समाज के 99.9 प्रतिशत मतदाताओं ने उनके पक्ष में मतदान किया है। उन्होंने विश्वास दिलाया कि वे हमेशा समाज के साथ खड़े रहेंगे और समाज के उत्थान के लिए कार्य करते रहेंगे। प्रजापति समाज जैसे कई ऐसे समाज हैं, जिन्होंने विधानसभा चुनाव में बढ़ चढ़कर मतदान किया। विधायक डॉ. मेहता ने पूर्व के जनप्रतिनिधियों पर निशाना साधते हुए कहा कि पहले के नेताओं ने गरीब और वंचित वर्गों पर अत्याचार किया। लेकिन अब समय बदल चुका है, और जब तक वे रहेंगे, सामाजिक क्रांति चलती रहेगी। उन्होंने शिक्षा पर जोर देते हुए कहा कि शिक्षा समाज के विकास की सबसे महत्वपूर्ण कुंजी है। उन्होंने सभी अभिभावकों से आग्रह किया कि वे अपने बच्चों को शिक्षा के शेरनी रूपी दूध का स्वाद चखाएं, क्योंकि शिक्षित समाज ही सशक्त समाज बना सकता है। कार्यक्रम का संचालन जिला सचिव प्रदीप नारायण ने कुशलता से किया। इस अवसर प्रजापति समाज के कई लोगों ने अपना-अपना विचार व्यक्त किया। समारोह में समाज के युवाओं और वरिष्ठ नागरिकों ने बड़ी संख्या में भाग लिया और विधायक के नेतृत्व की सराहना की। इस कार्यक्रम में पांकी विधानसभा में शिक्षा और सामाजिक जागरूकता की दिशा में एक नई ऊर्जा का संचार किया गया। मौके पर समाज की कई लोगों ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि 2014 में जब भाजपा की रघुवर सरकार बनी थी तो उसे वक्त प्रजापति समाज को उत्थान को लेकर माटी कला बोर्ड का गठन किया गया था। लेकिन हेमंत सोरेन की सरकार इसे भंग कर दिया। प्रजापति समाज के लोगों ने विधायक से अपील किया है कि वे माटी कला बोर्ड के गठन हेतु विधानसभा में मामला उठाया ताकि सरकार प्रजापति समाज की बातों को ध्यान में रखते हुए माटी कला बोर्ड का पुनर्गठन कर सके। विधायक डॉ शशिभूषण मेहता ने कहा कि प्रजापति कि समाज की मांग जायज है। विधानसभा सत्र में माटी कला बोर्ड का पुनर्गठन करने हेतु मांग जरूर उठाएंगे, ताकि प्रजापति समाज का उत्थान हो सके। कार्यक्रम में विधायक के साथ कई प्रमुख व्यक्तित्व उपस्थित रहे। जिनमें बच्चन ठाकुर, मंटू शर्मा, अरविंद सिंह, पकरिया पंचायत के मुखिया मिंटी वर्मा, नीलांबर-पीतांबर पंचायत के मुखिया सह प्रखंड अध्यक्ष मनदीप मेहता, नीलकमल वर्मा, श्यामनारायण प्रजापति, विनोद प्रजापति, चंद्रदेव प्रजापति, अनिरुद्ध प्रजापति, रविंद्र प्रजापति, टाइगर उर्फ रविंद्र प्रजापति, अरविंद प्रजापति, सुमंत प्रजापति, राजेश प्रजापति, त्रिवेणी प्रजापति, विनोद प्रजापति, अनिल प्रजापति, रामजी प्रजापति, शुकुल प्रजापति, महेंद्र प्रजापति सहित प्रजापति समाज के सैकड़ों लोग शामिल थे।