राजनीति
Trending
49वीं वर्षी पर चासनाला खान के शहीद 375 खान श्रमिकों को नम्र आंखों से दी गई
धर्मेंद्र सिंह की रिपोर्ट
27 दिसंबर 1975 दुर्घटना के 49वीं वर्षी पर चासनाला खान के शहीद 375 खान श्रमिकों को नम्र आंखों से दी गई श्रद्धांजलि चासनाला सेल चासनाला कोलयरीके डीप माइंस में आज के ही दिन 27 दिसंबर 1975 को जल समाधि लेने वाले 375 खनिको के शुक्रवार को नम्र आंखों से दी श्रद्धांजलि दी गई चासनाला साउथ कॉलोनी शहीद स्मारक के शहीद वेदी पर शहिद श्रमिकों के परिजन सेल अधिकारी यूनियन के नेता राजनीतिक दल के नेता एवं गणमान्य लोगों ने पहुंचकर नम्र आंखों से श्रद्धांजलि अर्पित की दोपहर 1:35 बजे आपातकालीन सायरन के साथ 2 मिनट का मोन रखकर शहीदों की आत्मा की शांति की प्रार्थना की सर्वप्रथम शहीदों के परिजन दीप मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि दी उसके बाद चासनाला सेल के कार्यपालक निदेशक एसके सिंह भाजपा विधायक रागिनी सिंह पूर्व विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह सिंदरी विधायक चंद्रदेव महतो भाजपा नेत्री तारा देवी ने श्रद्धा सुमन अर्पित किया इस दौरान शहीदों के परिजनों ने खिचड़ी का आयोजन किया
पाथरडीह से धर्मेंद्र सिंह की रिपोर्ट