पलामू।पांकी प्रखंड: पांकी पूर्वी पंचायत के भावी मुखिया प्रत्याशी ने वृद्ध एंव जरूरतमंद लोगों के बीच सैकड़ो कम्बल किया वितरण।
पिपराताड़ से निर्मल कुमार का रिपोर्ट।
पलामू: पांकी प्रखंड के पांकी पूर्वी पंचायत के भावी मुखिया प्रत्याशी मिथिलेश पांडे ने किया गरीबों में कंबल वितरण,जिस वजह से पांकी पूर्वी की गरीब जनता में काफी खुशी का माहौल है, पांकी पूर्वी पंचायत की जनता का कहना है पांकी पूर्वी के मुखिया को मिथिलेश पांडे जैसा होना चाहिए, जो इस कड़ाके की ठंड में उनके मददगार बनकर सामने आए हैं और उन्हें इस कड़ाके की ठंड में कंबल वितरण करके उनकी मदद कर रहे हैं पांकी की आम जनता का कहना यह भी है कि आने वाले समय में पांकी पूर्वी को ऐसे ही मुखिया का इंतजार है,
*भावी मुखिया प्रत्याशी* मिथलेश पांडेय ने कहा कि मैं पांकी पूर्वी पंचायत की आम जनता के लिए हमेशा तट पर खड़ा रहूंगा खुशी हो या गम हो मैं हर एक परिवार के लिए मुझसे जो बन पाएगा मैं उनकी आर्थिक और शारीरिक रूप से दोनों से ही मदत करूंगा मुझे किसी चीज की लालच नहीं है पांकी पूर्वी की जनता मुझे अपना मुखिया चुनती है या ना भी चुनती है यह उन पर निर्भर है लेकिन मुझे अपना कर्तव्य करते रहना है