राजनीति
Trending
समाज के हर एक जरूरत मंद को मिलेगी सरकारी योजना का लाभ: समाज सेवी मुकेश कुमार गुप्ता
निर्मल कुमार यादव की रिपोर्ट
दर बदर की ठोकरों से परेशान हैं वृद्ध असहाय: मुकेश कुमार गुप्ता | बहुत खुशी हो रहा है की मेरे बेटे जैसा है मुकेश कुमार गुप्ता: बंधन भुइयां। बहुत दिनों से परेशान वृद्ध पिपराटांड निवासी बंधन भुइयां उम्र लगभग 81 वर्ष का पेंशन नहीं मिलने से परेशान थे समाज के मुकेश गुप्ता के द्वारा तत्काल उन्हें पेंशन स्वीकृति दिलाए। पारसनाथ यादव,सावित्री देवी,तुला देवी, सुषमा देवी, मदन साव दर्जनों वृद्ध को पेंशन की स्वीकृती दिलाएं।सभी का भरोसा एवं मददगार है मुकेश कुमार गुप्ता | उन्होंने लोगो से अपील किए है जिनका भी अभी तक पेंशन योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है हमे सुचित करे मैं उनका पेंशन दिलवाने का काम करूंगा।लोगों ने ऐसे कार्य के लिए मुकेश कुमार गुप्ता को दिल से धन्यवाद दिया।साथ ही स्वीकृति का सर्टिफिकेट उन्हें प्रदान किया गया।मौके पर बंशी यादव, मुकेश यादव,राजू कुमार यादव, अमृत भुइयां,सुदेश राम,हरि यादव,मदन साव, ग्रामीण उपस्थित रहे।