रांची : झारखंड के नये डीजीपी (पुलिस महानिदेशक) पुनः अनुराग गुप्ता को बनने पर झामुमो नेता अकील अख्तर उर्फ रिजवान ने बधाई दी।उन्होंने डीजीपी को गुलदस्ता देकर अभिनन्दन किया।बात दें कि वह 1990 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं।झामुमो नेता रिजवान ने झारखंड की विधि व्यवस्था को लेकर भी चर्चा की और भरोसा जताया कि राज्य में नए डीजीपी के दिशानिर्देश में शांति व्यवस्था कायम रहेगी।वहीं रिजवान ने अल्पसंख्यकों की सुरक्षा को लेकर भी बातचीत की।साथ ही व्यापारियों में भय का माहौल समाप्त हो,ऐसी रणनीति बने।इस पर पहल करने की बात कही।डीजीपी अनुराग गुप्ता ने बधाई के लिए धन्यवाद दिया और आश्वस्त किया कि राज्य में विधि व्यवस्था बेहतर होगी।साथ ही अपराध और अपराधियों को लेकर पुलिस प्रशासन पूर्व से ही सतर्क हैं व यथासंभव कार्रवाई भी जारी हैं।सभी समुदाय कानून के लिए समान हैं और किसी के साथ भी कोई भेदभाव नहीं हैं।
Back to top button
error: Content is protected !!