मनातू (पलामू): पलामू जिला के मनातू प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मसूरिया में उत्कर्मित मध्य विद्यालय मसूरिया में मंगलवार को छात्र-छात्राओं के बीच पोशाक स्वेटर, जूता, आदि का वितरण किया गया। इस क्रम में ग्राम पंचायत रंगेया के पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि श्रीमती सुषमा देवी संयुक्त रुप से विद्यालय में अध्ययनरत कक्षा 1-2 के बच्चों के बीच पोशाक, स्वेटर, जूता, आदि का वितरण किया। इस क्रम में जनप्रतिनिधियों ने संयुक्त रुप से कहा कि विभाग के द्वारा बच्चों के बीच पोशाक का वितरण किया गया है। सभी बच्चे प्रतिदिन विद्यालय पहुंचे और सरकारी योजना का लाभ लेते हुए ध्यान लगाकर पढ़ाई करें। विद्यालय के प्रभारी श्री चित्रेखन यादव ने कहा कि बच्चों के बीच पोशाक वितरण कार्यक्रम की शुरुआत की गई है। विद्यालय में अध्ययनरत सभी बच्चों के बीच विभागीय आदेशानुसार पोशाक, स्वेटर, स्कूल सहित अन्य सामग्री का वितरण किया जाएगा। मौके पर विद्यालय प्रबंधन समिति के संयोजिका श्रीमति बबिता देवी, सदस्य प्रवेश यादव, शिक्षक कृष्ण यादव , संतोष यादव सहित उपस्थित थे।
Related Articles
Check Also
Close